उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

भोले की हैट्रिक को लेकर महिलाओं ने उठाया बीड़ा,घर घर जाकर मांग रहीं वोट

लोकसभा अकबरपुर में चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं मतदाताओं के बीच समर्थक उतनी ही तेजी से पहुंच रहे हैं जिसमें विशेष कर महिला समर्थक घर-घर दस्तक दे रहे हैं और देवेंद्र सिंह भोले के लिए समर्थन मांग रहे हैं।सबका उद्देश्य है कि श्री भोले इस लोकसभा क्षेत्र से अपनी हैट्रिक पूरी करें और इसीलिए गर्मी का प्रकोप नजर अंदाज करके वे सभी गली-गली घूम रहे हैं

Story Highlights
  • चेयरमैन दीपाली सिंह, मधुलिका यादव,नीरज रानी गलियों की छान रहीं खाक

अमन यात्रा ब्यूरो। लोकसभा अकबरपुर में चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं मतदाताओं के बीच समर्थक उतनी ही तेजी से पहुंच रहे हैं जिसमें विशेष कर महिला समर्थक घर-घर दस्तक दे रहे हैं और देवेंद्र सिंह भोले के लिए समर्थन मांग रहे हैं।सबका उद्देश्य है कि श्री भोले इस लोकसभा क्षेत्र से अपनी हैट्रिक पूरी करें और इसीलिए गर्मी का प्रकोप नजर अंदाज करके वे सभी गली-गली घूम रहे हैं। लोकसभा अकबरपुर में चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं मतदाताओं के बीच समर्थक उतनी ही तेजी से पहुंच रहे हैं जिसमें विशेष कर महिला समर्थक घर-घर दस्तक दे रहे हैं और देवेंद्र सिंह भोले के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

c544d090 de67 42fb b477 b625b9c0614e

सबका उद्देश्य है कि श्री भोले इस लोकसभा क्षेत्र से अपनी हैट्रिक पूरी करें और इसीलिए गर्मी का प्रकोप नजर अंदाज करके वे सभी गली-गली घूम रहे हैं। बताते चलें कि अकबरपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष दीपावली गुड्डन सिंह अपने सहयोगियों के साथ श्री भोले के समर्थन में गली-गली की खाक छान रहीं हैं।उनका कहना है कि मोदी और योगी की अभी देश व प्रदेश को बहुत आवश्यकता है इतना ही नहीं तो भारत को श्रेष्ठ भारत और विश्व गुरू बनाने के लिए ” अबकी बार 400 पार ” का नारा सार्थक करके दिखाना है। सोनू पाल,लाल सिंह यादव, मनफूल यादव, महेश चंद्र अवस्थी,शैलेंद्र कुशवाहा,मंजुल शुक्ला,अमर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading