कानपुर देहात। पूर्व बीएसए सुनील दत्त भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं। अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीएसए कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा पूर्व में की गई शिकायत पर मंडलायुक्त के निर्देश पर जांच शुरू की गई जिसमें मुख्य कोषाधिकारी कानपुर देहात को जांच अधिकारी नामित किया गया था उन्होंने बीएसए कार्यालय में जांच की तो बिंदुवार अनेकों कमियां पाई गई और आरोप सही सिद्ध हुए।
बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत गणेश श्रीवास्तव ने जिले में तैनात रहे तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व मौजूदा समय में डाइट लखनऊ में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात सुनील दत्त पर गंभीर आरोप लगाए थे। मंडलायुक्त ने संज्ञान लेते हुए पूर्व बीएसए को 11 अक्टूबर को जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए थे लेकिन वह नियत तिथि को उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने 14 अक्टूबर को पत्र भेजकर कंप्यूटर ऑपरेटर के लगाए गए आरोपों से संबंधित अभिलेखों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने आरोपों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करा दी। जांच अधिकारी कोषाधिकारी ने बताया कि पूर्व बीएसए व मौजूदा लखनऊ डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील दत्त को जांच के संबंध में 12 जून को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए पत्र भेजा है।
पत्र में लिखा है कि जॉच समिति के समक्ष उपस्थित होते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, यदि उपलब्ध कराये गये द्वितीय अवसर पर भी आप पूर्व की भाँति अनुपस्थित रहते हैं तो उपलब्ध पत्रावलियों व अभिलेखों के आधार पर जांच आख्या अग्रिम कार्यवाही हेतु डीएम व मंडलायुक्त को भेज दी जाएगी।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.