भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे पूर्व बीएसए सुनील दत्त, अन्तिम सुनवाई अवसर में भी नहीं हुए उपस्थित
तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के विरूद्ध उन्हीं के कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर गणेश श्रीवास्तव द्वारा मण्डलायुक्त को दिये गये 31 पृष्ठीय शिकायती पत्र दिनांक 26 नवम्बर 2021 के आलोक में जांच अधिकारी के रूप में मुख्य कोषाधिकारी द्वारा जांच दिनांक 09.09.2022 को पूर्ण कर जांच आख्या प्रस्तुत की गई जिसमें मुख्य रूप से 05 बिन्दुओ पर ही जांच पूर्ण हो पाई क्योकि बहुत सी पत्रावलिया उपलब्ध ही नहीं कराई गईं।
कानपुर देहात। तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के विरूद्ध उन्हीं के कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर गणेश श्रीवास्तव द्वारा मण्डलायुक्त को दिये गये 31 पृष्ठीय शिकायती पत्र दिनांक 26 नवम्बर 2021 के आलोक में जांच अधिकारी के रूप में मुख्य कोषाधिकारी द्वारा जांच दिनांक 09.09.2022 को पूर्ण कर जांच आख्या प्रस्तुत की गई जिसमें मुख्य रूप से 05 बिन्दुओ पर ही जांच पूर्ण हो पाई क्योकि बहुत सी पत्रावलिया उपलब्ध ही नहीं कराई गईं। उपलब्ध पत्रावलियों एवं साक्ष्यो से गम्भीर वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार उजागर हुआ साथ ही अपने आवास पर कैम्प कार्यालय का संचालन किया गया सिद्ध पाया गया।
सरकारी धन का दुर्पयोग एवं नियम विरूद्ध ढंग से कार्य करने व अवैध धन उगाही हेतु कैम्प कार्यालय का संचालन प्रमुखता से सम्मिलत भी पाया गया। सुनील दत्त को अपने पक्ष प्रस्तुत करने हेतु प्रथम सुनवाई का अवसर दिनांक 11.10.2022 दिया गया किन्तु वह उपस्थित नहीं हुए इसके बाद भी दिनांक 12 जून 2023 को प्रातः 11 : 00 बजे जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने हेतु अन्तिम अवसर प्रदान किया गया फिर भी सुनील दत्त द्वारा जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित ही नहीं हुए। मण्डलायुक्त द्वारा भी उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए कई बार पत्राचार किया गया।
गणेश श्रीवास्तव एमडीएम कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा किये गये शिकायत के दाबे को पूर्ण रूप से सिद्ध तो किया जा चुका है साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अन्तिम जांच आख्या दिनांक 12.06.2023 को प्रेषित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी के जीरो टॉलरेंस की नीति पर पलीता लगना तय है जब जांच प्रकरण में दोषी सिद्ध हुए अधिकारी/कार्मिक को बिना दण्ड के नव तैनाती स्थल भेज दिया जाता है और मामले को दबवाकर प्रमोशन पा जाते है।