G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: आगामी पर्व मोहर्रम व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद कानपुर देहात में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी/शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम, कांवड़ यात्रा व दोनों ही धार्मिक आस्था से जुड़े महत्वपूर्ण पर्व हैं। इनका आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी सौहार्द के साथ होना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा एवं यातायात व्यवस्था आदि आवश्यक नागरिक सुविधाओं की पूर्व तैयारी कर ली जाए, सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक संदेशों पर सतर्क निगरानी रखी जाए एवं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी धार्मिक आयोजनों को पारंपरिक रूप से मनाया जाए, कोई नई परंपरा स्थापित न की जाए तथा सभी आयोजनों की पूर्व अनुमति अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाए। ताजिया सिर्फ पूर्व निर्धारित मार्गों पर ही निकाले जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मार्ग परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुरूप रखी जाए, ताकि विद्युत तारों, ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न हो, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी तथा ध्वनि स्तर निर्धारित सीमा में ही रखा जाए, कांवड़ यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज, धार्मिक प्रतीकों एवं भावनाओं का सम्मान करते हुए यात्रा निकाली जाए। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल सहायता एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आपस में समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शांति, सौहार्द को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ गतिविधि या नई परंपरा को अनुमति नहीं दी जाएगी, सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ पर्वों को शांतिपूर्वक मनायें। उन्होंने सभी गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरूओं से अपील की कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखें तथा प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें, जिससे जनपद में त्योहारों का आयोजन सफल एवं सुरक्षित हो सके।
पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने कहा कि प्रशासन सभी वर्गों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करेगा, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, सभी थानों को अलर्ट रहने तथा रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। धर्मगुरुओं ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारे एवं शांति के साथ मनाया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.