राहुल कुमार/झींझक : मंगलपुर थाना क्षेत्र के चन्द्रकुरा गांव में बीते गुरुवार को मासूम की जमीन में पटक कर हत्या कर दी गई थी वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाए जाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी डेरापुर शिव ठाकुर के कुशल नेतृत्व में थाना मंगलपुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में फरार दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
क्या थी पूरी घटना-
बीते गुरुवार को चन्द्रकुरा गांव निवासी दीपक व उसकी पत्नी पूजा का जमीन को बेचने को लेकर झगड़ा हो रहा था तभी दीपक के द्वारा कहा गया कि तुम्हारा कोई भाई नही है और जो तुम्हारी दो बीघा जमीन है उसको तुम्हारे चाचा राकेश व श्री कृष्ण के द्वारा उस पर खेती की जाती है उसकी कोई भी आमदनी हमे नही मिलती तो उसको बेच दो तभी पूजा के द्वारा जमीन न बेचने की बात कही गई।जिससे हत्यारोपी दीपक ने आवेश में आकर गाली गलौज करने लगा।तभी दीपक की बहन मंगला भी बीच बचाव करने लगी ।कुछ देर बाद मंगला बाहर चली गई।तभी दीपक ने पास में पड़े ईंट से पत्नी पूजा पर हमला कर दिया जिससे पूजा बेहोश होकर गिर गई तभी दीपक के द्वारा गोद में रो रही मासूम नव्या 4 माह को भी गुस्से में आकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर घटना की सूचना फील्ड यूनिट को दी फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलित किये।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार-
शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्या करने वाला युवक दीपक अपने घर पर मौजूद हैं तभी पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मय फोर्स के चन्द्रकुरा गांव पहुंच हत्यारे दीपक को करीब 11 बजे गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
हत्यारे ने कहा गलती हो गई मुझे माफ़ कर दो फिर चुप हो गया-
गिरफ्तार किए गए हत्यारे अभियुक्त दीपक ने बताया कि वह मंगलपुर कस्बे में अहसान की गिट्टी की दुकान पर काम करता है मेरी पत्नी के कोई भी भाई नही है उसके नाम करीब दो बीघा जमीन उसके मायके औरंगाबाद भोलाहलास थाना मंगलपुर में है उस जमीन को मेरे चचिया ससुर राकेश व श्री कृष्ण के द्वारा खेती बाड़ी की जाती है जिसमे हमे कुछ नही मिलता इसलिए हमने अपनी पूजा से कहा कि उस जमीन को बेच दो लेकिन पत्नी पूजा ने बेचने से इनकार कर दिया।इसी बात पर पत्नी से कहासुनी हो गई और गाली गलौज होने लगी।तभी मेरी बहन ने आकर बीच बचाव किया कुछ देर बाद बहन बाहर चली गई।तभी मुझे गुस्सा आ गया मैन नल के पास पड़ी ईंट उठाकर पत्नी के ऊपर पांच छः वर कर दिए जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।उसकी गोद मे बेटी नव्या थी जो रोने लगी मैन उसको भी जमीन पर पटक दिया।जिससे उसकी मौत हो गई।और कहने लगा मुझे माफ़ कर दो फिर चुप हो गया।
पुखरायां, मलासा विकास खंड के संविलियन विद्यालय हैदरपुर में मंगलवार को मासिक शिक्षक संकुल बैठक…
कानपुर देहात: अपराध नियंत्रण की दिशा में न्यायालय न्यायिक मैजिस्ट्रेट फरीदपुर, बरेली द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू…
कानपुर देहात में मंगलवार सुबह एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर…
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां पर नहर…
कानपुर देहात में महिला संबंधी अपराध के मामले में थाना बरौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही…
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी…
This website uses cookies.