उरई: झांसी मंडल के मंडलायुक्त श्री विमल कुमार दुबे ने आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ कालपी तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील के विभिन्न पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।मंडलायुक्त ने पत्रावलियों के रखरखाव की व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं और जीपीएस पासबुक में पाए गए त्रुटियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।
आम जनता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। तहसील न्यायालय में लंबित पुराने वादों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। आरसीसीएमएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। रियल टाइम खतौनी पोर्टल पर सभी जानकारी का अपडेट रहना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कालपी तहसील के सभी पटलों के कंप्यूटरीकरण की सराहना की और कहा कि इससे जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि कालपी तहसील में जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें और शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाएं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, उप जिलाधिकारी सुशील सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक अतुल कुमार आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.