मंडलायुक्त ने सला में जल जीवन मिशन की परियोजना का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत सला ग्राम में स्थापित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का आज मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने निरीक्षण किया।
- प्लांट से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर
- जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल का लक्ष्य
- जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश
जालौन: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत सला ग्राम में स्थापित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का आज मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ प्लांट के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण किया।
मंडलायुक्त ने लैब, कैमिकल हाउस और क्लोरीनेशन बिल्डिंग का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि प्लांट से मिलने वाला पानी सभी गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरे और स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
मंडलायुक्त ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी पानी की आवश्यकताओं के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य हर घर नल से जल उपलब्ध कराना है और इस दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने मंडलायुक्त को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सला में चल रहे कार्यों में तेजी लाई जा रही है और जल्द ही गांव के सभी घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
मंडलायुक्त के इस निरीक्षण से क्षेत्र के लोगों में उत्साह का संचार हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सकेगी।