G-4NBN9P2G16
कानपुर,अमन यात्रा : मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास/प्रभारी मंत्री कानपुर मंडल धर्मपाल सिंह ने विकास भवन के सभागार में उद्यमियों व्यापारियों से संवाद किया तथा ओडीओपी, विश्वकर्मा, श्रम सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से संबंधित चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए तथा बंद पड़े उद्योगों को पुनः क्रियाशील कराया जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग वही पनपता है जहां सामंजस्य होता है कानपुर को देश की उद्योग नगरी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि व्यापार के लिए तीन चीजें बहुत आवश्यक है सुरक्षा कनेक्टिविटी इलेक्ट्रीसिटी और यह तीनों चीजें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने व उद्यमियों की सहायता हेतु सरकार द्वारा निवेश मित्र पोर्टल को बनाया गया है, जिसमें उद्यमी आसानी से अपना कार्य करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर को उद्योग के साथ-साथ पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित बड़े, मध्यम व छोटे उद्यमियों द्वारा जो भी समस्याएं उठाई गई हैं उनका संज्ञान लेकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा, उद्यमियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा। उद्यमियों को सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में मा0 सांसद अशोक रावत, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरूण, मा0 एमएलसी अरूण पाठक, मा0 विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, श्रीमती सरोज कुरील, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार सहित उद्यमी व व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थिति थे।
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
This website uses cookies.