अमन यात्रा,कानपुर देहात : प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाथार्थियों को प्रमाण पत्र एंव कक्षा-10 व कक्षा-12 की टॉप टेन मेधावी बालिकाओं को सम्मान पत्र का वितरण कार्यक्रम का आयोजन।
जनपद कानपुर देहात- आज दिनांक-23.09.2023 को प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत इको पार्क मंे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री , अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मंत्री महोदया द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत केक काटकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया गया व कक्षा-10 व कक्षा-12 की टॉप टेन मेधावी बालिकाओं को सम्मान पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में महिला कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आवेदन हेतु सभी पात्र बालिकाओं को विभिन्न श्रेणीयों में आवेदन करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही कि महिलाओं को पुरूषों के समकक्ष समझा जाये, बेटा- बेटी में किसी प्रकार का भेद-भाव न किया जाये और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाये तथा कन्या भ्रूण हत्या के प्रति महिलाओं व पुरूषों को जागरूक किया गया। मंत्री द्वारा जनपद स्तर पर कक्षा-10 व कक्षा-12 की 10-10 मेधावी बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं लोगो टी शर्ट, कैप, व 5000 रू0 का डमी चेक देकर सम्मानित किया गया। मेधावी बालिकाओं के खातें में 5000-5000 रू0 की धनराशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से अंतरित कर दिये जायेंगे। इसके साथ ही 10 कन्याओ को बेबी किट का वितरण किया गया।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुंमगला योजना तथा उ0प्र0 मु0 बाल सेवा योजना सामान्य के पात्र 10-10 लाभर्थियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी, प्रतिमा श्रीवास्तव, संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ओक्षा, जिला समन्वयक विशाखा देवी, जिला समन्वयक रिचा तिवारी, संदीप कुमार यादव सहायक लेखाकार, कीर्ति गुप्ता केस वर्कर, अनीता यादव समाजिक कार्यकर्ता, शारदा साहू, अर्पित वर्मा, देवेन्द्र तोमर,अबरार, सत्येन्द्र कर्मचारी एवं बालिकाओं के माता-पिता आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.