कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मकरंदापुर गांव में बनी सरकारी नाली का पानी खलिहान में एकत्र, ग्रामीणों में आक्रोश
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मकरंदापुर गांव में बने सरकारी नाली का पानी खलिहान में एकत्र हो जाने से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसका लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र ग्रामीणों के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया गया है.
पुखरायां, अमन यात्रा : भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मकरंदापुर गांव में बने सरकारी नाली का पानी खलिहान में एकत्र हो जाने से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसका लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र ग्रामीणों के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने सरकारी खडंजा बनाए जाने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के मकरंदापुर गांव में इन दिनों लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं अत्यधिक बारिश हो जाने पर गांव में सरकारी नाली का पानी खलिहान में एकत्र हो जाता है जिसके कारण आस पास के लोगों का रास्ते से निकलना दूभर हो जाता है ग्रामीणों ने इस बारे में बीती 2 जुलाई को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया है.
ये भी पढ़े- आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की तरफ से सरकार को नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया
जिसमे ग्रामीणों ने सरकारी खरंजा बनाए जाने की मांग की है बीते 2 जुलाई को मकरंदापुर निवासी शनि सचान पुत्र राजेंद्र कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके गांव में एक सरकारी नाला बना है तत्पश्चात उससे लगा हुआ खलिहान स्थित है वहीं पास में लोगों के आने जाने के लिए एक रास्ता है परंतु अत्यधिक बारिश हो जाने की वजह से नाले का पानी खलिहान में एकत्र हो जाने से लोगों को रास्ते से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण सुदामा देवी अशोक कुमार राजेंद्र कुमार शनि सचान कमला उमाशंकर आदि ने गांव में एक सरकारी खडंजा बनाए जाने की मांग की है जिससे समस्या से निजात मिल सके।इस बाबत खंड विकास अधिकारी विजयशंकर शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच के लिए सचिव को निर्देशित किया गया है मामले की जांच कराई जाएगी।