अमन यात्रा, कानपुर देहात। मड़ौली ग्राम के मजरा चालहा में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के दौरान झोपड़ी में जलकर मां-बेटी की मौत हो गई थी। मामले में आरोपी मैथा तहसील के निलंबित उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद के बाद अब तत्कालीन कानूनगो ने भी अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। दोनों आरोपियों की अर्जी पर सुनवाई होनी है। 13 फरवरी को मैथा तहसील के तत्कालीन उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद, रूरा थानाध्यक्ष रहे दिनेश गौतम टीम के साथ सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने मड़ौली ग्राम पंचायत के मजरा चालहा गए थे।
ये भी पढ़े- नौनिहालों को सीखने की ललक उत्पन्न करेगा टीएलएम
कब्जा हटाने के दौरान झोपड़ी में लगी आग में जलकर कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला और बेटी नेहा की मौत हो गई थी। घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित परिवार ने मां-बेटी के शव उठने दिए थे।
घटना के बाद उपजिलाधिकारी, लेखपाल और रूरा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था। वहीं, एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद, लेखपाल अशोक कुमार, जेसीबी चालक दीपक, रूरा थानाध्यक्ष दिनेश गौतम, मैथा तहसील के कानूनगो समेत 12 नामजद समेत 39 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
ये भी पढ़े- प्रमोशन में टीईटी न बन जाए बाधक स्पष्ट निर्देश न होने की वजह से शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति
पुलिस ने निलंबित लेखपाल अशोक और जेसीबी चालक दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डीजीपी के निर्देश पर घटना की विवेचना हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी की अगुवाई में गठित एसआईटी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी के नोटिस जारी करने के बाद भी आरोपी तत्कालीन कानूनगो, एसडीएम, थानाध्यक्ष समेत कई लोग बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे है। मामले में निलंबित एसडीएम ने पहले ही अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। अब कानूनगो ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी है। एक अफसर का कहना है हाईकोर्ट में दोनों आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आगे की तारीख मिली है।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.