जालौन: उरई में आगामी धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मण्डलायुक्त झांसी मण्डल विमल कुमार दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने स्वयं उरई कोतवाली से मैन बाजार होते हुए सर्राफा मार्केट तक पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
अधिकारियों ने सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बों, चौराहों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं। आवागमन के मार्गों, संवेदनशील स्थलों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मोबाइल पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है।
सोशल मीडिया पर नजर
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि स्थानीय अभिसूचना इकाई और अन्य अभिसूचना तंत्रों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया सेल भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी रख रही है। किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात व्यवस्था दुरुस्त
आगामी त्योहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक चौक और चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुखरायां। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सुरक्षा व नारी शसक्तीकरण हेतु…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने जनसुनवाई…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।राजपुर थाना क्षेत्र के सिलहरा गांव में…
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिसाही गांव में…
This website uses cookies.