कानपुर। मण्डलायुक्त के0 विजयेन्द्र पाण्डियन की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, संबंधित विभाग उनकी समीक्षा कर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। यदि कहीं कोई समस्या आ रही है, तो उसका निस्तारण कराते हुए, लाभ दिलाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त खण्ड विकास कार्यालयों, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों एवं समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 167 प्रकरण आए, जिनमें राजस्व विभाग के 90, पुलिस विभाग के 32, विकास के 25, विद्युत विभाग के 06, नगर पालिका के 05, समाज कल्याण विभाग के 03, वन विभाग के 02, जल निगम के 02 व चकबन्दी के 02 प्रकरण सुने गए, जिनमें से 20 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.