कानपुर। मण्डलायुक्त के0 विजयेन्द्र पाण्डियन की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, संबंधित विभाग उनकी समीक्षा कर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। यदि कहीं कोई समस्या आ रही है, तो उसका निस्तारण कराते हुए, लाभ दिलाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त खण्ड विकास कार्यालयों, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों एवं समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 167 प्रकरण आए, जिनमें राजस्व विभाग के 90, पुलिस विभाग के 32, विकास के 25, विद्युत विभाग के 06, नगर पालिका के 05, समाज कल्याण विभाग के 03, वन विभाग के 02, जल निगम के 02 व चकबन्दी के 02 प्रकरण सुने गए, जिनमें से 20 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.