कानपुर देहात,सुशील त्रिवेदी : भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात का जिला प्रशिक्षण वर्ग प्रथम दिन पंडित कुंदन लाल शुक्ला महाविद्यालय में सात सत्रों में संपन्न हुआ. इन प्रशिक्षण वर्गों में प्रदेश एवं क्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया प्रथम सत्र में बजरंग दल के संयोजक प्रकाश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी का इतिहास एवं उनका उद्देश्य के बारे में बताया देश आजाद होने के बाद कांग्रेस ने तुष्टीकरण नीति अपनाते हुए देश को गुलाम ही बनाए रखा गरीबी भ्रष्टाचार का बोलबाला विफल विदेश नीति के कारण ही जनसंघ का प्रादुर्भाव हुआ.
जनसंघ का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोना था लेकिन तथाकथित कांग्रेस सरकार ने संघ को प्रतिबंधित किया संघ ने देश को बचाने के लिए राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया जो काफी हद तक सफल हुआ 1975 में जनता दल के साथ सरकार बनी कांग्रेस की कुटिल नीतियों के कारण सरकार गिर गई 1980 में भारतीय जनता पार्टी का प्रादुर्भाव हुआ 2 सांसदों वाली पार्टी आज 300 से अधिक सांसदों वाली पार्टी बन गई है जनसंघ के समय हमने एक विधान एक निशान एक प्रधान की मांग रखी थी कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था लेकिन कांग्रेसी सरकारों ने देश को गिरवी रखने का काम किया भारतीय जनता पार्टी ने धारा 370 को खत्म किया भगवान राम के मंदिर को बनाने का काम किया ट्रिपल तलाक को खत्म किया आज पाकिस्तान और चीन भारत की ताकत को देखकर दहशत में है मोदी सरकार विश्व पटल पर भारत का तिरंगा शान से लहरा रहा है विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं.
रक्षा क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रहे हैं किसानों की उपज में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी का प्रादुर्भाव जिस उद्देश्य से हुआ था आज वह उद्देश्य पूरा हो रहा है दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता एवं प्रदेश नेता गोपाल मोहन शर्मा ने कहा हमारा विचार परिवार करोड़ों लोगों तक पहुंच रहा है हमारे विचारों एवं संस्कारों के माध्यम से हम देश को उन्नति की ओर ले जाने में अग्रसर हैं हमारे विचार परिवार में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का विकास करना है देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने एवं स्वयं के लिए नहीं राष्ट्र के निर्माण के लिए तन मन धन समर्पित करना हमारा उद्देश्य रहा है श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए धारा 370 का विरोध किया कश्मीर जाकर अपने प्राणों की आहुति दी लेकिन उसी विचार परिवार के कारण धारा 370 को खत्म किया गया आज हमारे उसी विचार परिवार के कारण अमेरिका एवं लंदन हमारी विदेश नीति का लोहा मानता है.
आज विश्व के सभी राष्ट्र भारत की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं प्रदेश नेता शिव मोहन दुबे ने अंतिम सत्र में आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा पर प्रकाश डाला इस दौरान जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी अविनाश सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला अजीत पाल, पूनम संखवार, प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी मदन पांडे, बंसलाल कटियार, बबलू शुक्ला, डॉ सतीश शुक्ला, श्याम मोहन दुबे, बब्बन शर्मा, ज्योत्सना कटियार, शिव वीर भदौरिया, अतुल चंदेल, आशीष मिश्रा, अंशु तिवारी, रामजी मिश्रा, बबलू कटियार, राम राज कुशवाहा, रजोल शुक्ला, रेणुका सचान, अनुज सिंह आदि रहे।