मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 4 जून को अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण सकुशल, निष्पक्ष संपन्न करायें जाने के संबंध में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थित में मतगणना कार्मिकों को मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया
- सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न करायें मतगणना: जिलाधिकारी
- मतगणना में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का किया जाए शत प्रतिशत पालन: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 4 जून को अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण सकुशल, निष्पक्ष संपन्न करायें जाने के संबंध में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थित में मतगणना कार्मिकों को मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, सहायक निदेशक बचत आशुतोष शुक्ला, तारिक मोहम्मद द्वारा मतगणना सुपरवाइजर एवं माइक्रो आब्जर्वर तथा मतगणना सहायकों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें राउंड पूरा होने पर ही दूसरा राउंड शीघ्र शुरू करने, मतगणना के दौरान क्लोज बटन, ईवीएम मशीन ऑन करने, वीवीपैट की पर्चियां गिनने आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।
माइक्रो आब्जर्वर से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा की गई । जिलाधिकारी ने मतगणना सुपरवाइजरों से क्लोज बटन, प्रारूप 17सी आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना का कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी पूर्ण संपन्न कराया जाय और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया जाय। उन्होंने मतगणना स्थल पर पेयजल, खान पान व्यवस्था, गर्मी के दृष्टिगत कूलर, पंखा एवं शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, मतगणना सुपरवाइजर एवं माइक्रो आब्जर्वर तथा मतगणना कार्मिक, सहायक आदि उपस्थित रहे।