मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीलिंग आदि की प्रक्रिया अभी से पूर्ण कर ली जाए
आज जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह द्वारा अकबरपुर डिग्री कालेज कानपुर देहात में आगामी मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए।
- साफ सफाई एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें
कानपुर देहात। आज जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह द्वारा अकबरपुर डिग्री कालेज कानपुर देहात में आगामी मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर ट्रैफिक की व्यवस्था को देखे जाने व विद्युत व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होनें सीलिंग प्रक्रिया हेतु समस्त व्यवस्थाएं पूर्व से ही पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने डिग्री कालेज में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का भी जायजा लिया जिसमें सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को अभी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्मित स्ट्रांग रूम में कार्य में ना आने वाली ईवीएम मशीन को ना रखा जाए जिसे किसी भी प्रकार की भ्रांतियों को फैलने का मौका ना मिले।
मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पाण्डेय सहित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।