मतदाता बनें, लोकतंत्र मजबूत करें: पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल, आम आदमी पार्टी/बहुजन समाज पार्टी/भारतीय जनता पार्टी/कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्कससिस्ट)/इंडियन नेशनल कॉंग्रेस/नेशनल पीपुल्स पार्टी एवं मान्यता प्राप्त राज्यीय दल, समाजवादी पार्टी एवं अपना दल(सोनेलाल) को अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के संबंध में आहूत बैठक के सम्बंध में बताया कि
उरई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल, आम आदमी पार्टी/बहुजन समाज पार्टी/भारतीय जनता पार्टी/कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्कससिस्ट)/इंडियन नेशनल कॉंग्रेस/नेशनल पीपुल्स पार्टी एवं मान्यता प्राप्त राज्यीय दल, समाजवादी पार्टी एवं अपना दल(सोनेलाल) को अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के संबंध में आहूत बैठक के सम्बंध में बताया कि आयोग द्वारा निर्गत निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29.10.2024 को जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सम्पन्न होगा। उक्त प्रयोजन हेतु दिनांक 24.10.2024 को समय अपरान्ह 01:00 बजे स्थान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष उरई में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है।
अतएव आहूत उक्त बैठक में नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने का कष्ट करें।