मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में हुआ संपन्न ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में प्रथम व द्वितीय पाली में संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी /प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण पूर्वाहन 10:00 बजे से 1:00 बजे व अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1200 कार्मिक प्रति पाली आयोजित किया गया। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 द्वारा निरीक्षण किया गया
कानपुर देहात।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में प्रथम व द्वितीय पाली में संपन्न हुआ।
पीठासीन अधिकारी /प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण पूर्वाहन 10:00 बजे से 1:00 बजे व अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1200 कार्मिक प्रति पाली आयोजित किया गया। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 द्वारा निरीक्षण किया गया।
प्रशिक्षण स्थल अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर के एक हाल व 10 कक्षों में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा संपन्न कराया गया। प्रथम पाली में कुल 09 व द्वितीय पाली में 23 कार्मिक अनुपस्थित रहे ।
अनुपस्थित कार्मिको के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्मिकों को निर्देशित किया कि गंभीरता पूर्वक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कार्मिकों से प्रशिक्षण, ईवीएम को संचालित करने का तरीका आदि के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक राम अचल मिश्रा अन्य उपस्थित रहे।