G-4NBN9P2G16

मत्स्य पट्टों में विलंब होने पर मत्स्य अधिकारी को स्पष्टीकरण हुआ जारी।

कार्यदाई संस्थाएं अपने कार्य में लाएं तेजी व रखें गुणवत्ता का विशेष ध्यान।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद के विकास को गति देने वाले 37 नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के बिंदूओं की समीक्षा आरम्भ की मुख्य विकास अधिकारी ने बिंदु वार समस्त अधिकारियों से विस्तृत जानकारी चाही । इसी क्रम में उन्होनें सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रेषित रिपोर्ट में कार्यों को प्रगति पर दिखाया गया, जिसपर उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कार्यों के समक्ष उनके पूर्ण होने की तिथि भी सम्मिलित हो एवं जो कार्य पूर्ण क्र लिए जाएं उनकी आख्या तत्काल प्रेषित की जाए जिससे उनका सत्यापन कराया जा सके| उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को अपने कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने हेतु निर्देश दिए गये| उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में मानकों का विशेष ध्यान दिया जाए| उन्होंने त्वरित विकास योजना के अंतर्गत कराये गए कार्यों की प्रगति 60 प्रतिशत बतायी गयी, जिसको हर हाल में माह सितम्बर तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया | उन्होनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कराये गए एफ०डी०आर० के 12 कार्यों में 07 रोड पर कार्य संचालित हैं जिसको नवम्बर 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए | उन्होनें कहा कि कार्यों में प्रगति लाया जाना अतिआवश्य है, कार्यों कि गति से जनपद की रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है, जिसके द्रष्टिगत लोक निर्माण विभाग को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार किये जाने की आवश्यकता है | उन्होनें कहा कि जो कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं उनका तृतीय पार्टी से प्रामाणित कराये जाने के निर्देश दिए | उन्होंने रूरा एवं झींझक पर नवनिर्माणाधीन सेतु कार्यों की समीक्षा की जिनको विगत समय से लंबित होने के फलस्वरूप कार्यों की प्रगति में तेजी लाये जाने एवं रेलवे से यथोचित पत्राचार करते हुए कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए | उन्होनें कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की, जिसमें प्रधानमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत कुल पंजीकृत कृषकों के सापेक्ष लगभग 37 हज़ार बीमित कृषकों में मात्र 326 कृषकों द्वारा दावा किये जाने पर आपत्ति जताई तथा व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए बैंक सखी, कृषकों एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाये | उन्होनें उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद में शत प्रतिशत पशुओं व् गौवंशों की इअर टैगिंग करा ली जाए, यदि निरिक्षण में एक भी पशु इअर टैगिंग विहीन मिलता है तो सम्बंधित पशु चिकित्साधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी जाएगी| उन्होने टीकाकरण व् परिवार नियोजन में जनपद की प्रगति खराब पाए जाने एवं रैंकिंग में “डी” श्रेणी दिखने पर कड़ी नाराज़गी जाहिर की एवं इसमें तत्काल सुधार लाये जाने के निर्देश दिए| उन्होनें सार्वजनिक शौचालयों की शत प्रतिशत जांच कराते हुए उनके क्रियान्वयन एवं किये जाने वाले भुगतान के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए| उन्होनें पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने एवं जिनका कार्य पूर्ण हो गया है उनके भुगतान कि अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए| इसके अतिरिक्त उनके द्वारा आंगनवाडी केंद्र, हैण्डपंप रीबोर, पंचायत भवन निर्माण, अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, आइ०सी०डी०एस०, आधार सीडिंग, पेंशन आदि कि प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए| उन्होनें मत्स्य पट्टों के आवंटन में देरी के द्रष्टिगत मत्स्य अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए | इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित विभिन्न कार्य दाई संस्थाओं के अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

59 minutes ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

2 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

2 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

3 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.