रानियाँ : कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर कस्बे में बुधवार सुबह बारिश व कोहरे के चलते कानपुर इटावा नेशनल हाईवे पर मथुरा से कानपुर की ओर जा रही एक स्लीपर कोच बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बस के शीशे को तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।हादसे में कुछ यात्रियों के मामूली रूप से चोटिल होने की सूचना है।बाकी सभी यात्री सुरक्षित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर कस्बे में बुधवार सुबह कोहरे व बारिश के चलते कानपुर इटावा नेशनल हाईवे पर एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई।बस के पलटते ही सड़क किनारे मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई।वहीं घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर हाईवे पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली रूप से चोटें आई हैं।जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल उपचार के वास्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया है।किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।यातायात सुचारू रूप से चालू है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.