मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत बच्चों को खाने के बर्तन वितरित किए गए
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अमरौधा विकासखंड के अमिलिया ग्राम पंचायत स्थित अमिलिया आंगनवाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत बच्चों को खाने के बर्तन वितरित किए गए।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अमरौधा विकासखंड के अमिलिया ग्राम पंचायत स्थित अमिलिया आंगनवाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत बच्चों को खाने के बर्तन वितरित किए गए।
इस अवसर पर अभिभावकों को अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र पर भेजने के लिए प्रेरित किया गया।शुक्रवार को विकासखंड के अमिलिया आंगनवाड़ी प्रथम व द्वितीय केंद्र पर मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत बच्चों को खाने के बर्तन वितरित किए गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू यादव व पंचायत सचिव अंकित सचान ने मौजूद बच्चों को थाली,गिलास व चम्मच वितरित किए।
जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत सचिव अंकित सचान ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र अवश्य भेजें।बच्चों के लिए माता पिता प्रथम व आंगनवाड़ी सेविका दूसरी शिक्षिका हैं।इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री रामसखी,गीता देवी,धनीराम,रामजी सविता,दिनेश प्रजापति,श्रीराम,समीर कुमार आदि लोग मौजूद रहे।