G-4NBN9P2G16
Categories: बिहार

मनमानी:कोरोना काल में चुनाव के लिए बूथ बढ़ाने का दावा फेल

जहां 50 गोला बनाने की जगह नहीं वहां 500 वोटरों ने मतदान किया

पटना,अमन यात्रा : कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कराने का दावा पूरी तरह फेल रहा। संक्रमण मुक्त मतदान के लिए बूथ बढ़ाने की बात थी लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने केवल कागजों पर ही बूथ तैयार किए। बूथों पर वोटरों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि सोशल डिस्टेंसिंग जुमला बनकर रह गया। जिम्मेदारों ने सुरक्षा को ताक पर रखकर मतदान करा दिया। जहां 50 गोला बनाने भर की भी दूरी नहीं थी, वहां 500 लोगों ने आकर वोट किया। दैनिक भास्कर आपको ऐसे बूथों का नजारा दिखा रहा है, जहां कोविड गाइडलाइन बुरी तरह से फेल रहा।

फतुहाः वोटर, बूथ और व्यवस्था की पड़ताल में खुल गई पोल
फतुहा विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय को बूथ संख्या 228 बनाया गया था। हाईवे से सटे इस बूथ पर तीन छोटे-छोटे कमरों में मतदान हुआ। यहां एक भी गोला कहीं बना हुआ नहीं दिखा, जिसके कारण लोगों की हुजूम उमड़ी। इस बूथ पर 2 हजार वोटर थे। स्कूल और हाईवे की के बीच 50 गोले भी नहीं बनाए जा सकते थे। बूथ बनाने वालों की मनमानी के कारण दूसरे चरण के मतदान में कोरोना गाइडलाइन की ऐसी की तैसी हो गई।

भीड़ देख सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की हालत खराब थी, आलम तो ये था कि मतदाताओं की स्कैनिंग तक नहीं हो पा रही थी। पुलिस वालों के लिए कोरोना से अधिक हाईवे पर मतदाताओं को दुर्घटना से बचाना बड़ी चुनौती थी। यही हाल फतुहा के बूथ संख्या 235 ए का भी था। यहां मतदाताओं की संख्या के आधार पर बूथ का चयन नहीं करने से भीड़ में कोरोना की गाइडलाइन टूटी। यहां जिस प्राथमिक विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था वह भी हाईवे से बिल्कुल सटा था, स्कूल में गेट के अंदर कमरे तो कई थे लेकिन मतदाताओं को लाइन में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने लायक जगह नहीं थी। यहां गोले तो एक भी नहीं बनाए गए थे।

खुसरूपुरः हाईवे पर एक कमरे के बूथ में कोरोना और दुर्घटना से बचाना चुनौती
खुसरुपुर के प्राथमिक विद्यालय कटौना में भी बूथ बनाने में मनमानी की गई, वोटिंग के लिए जब मतदाताओं की भीड़ जुटी तो सुरक्षा कर्मियों की मुश्किल बढ़ गई। लाइन लगाने और ईवीएम का बटन दाबने तक कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं काराया जा सका। समस्तीपुर के विभूतीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 233 भी मनमानी का एक नमूना है। यहां एक कमरे के चौपाल भवन को बूथ बनाया गया था जिसमें 500 से अधिक मतदाता को वोट देना था। बूथ स्टेट हाईवे से सटा था और यहां एक भी गोला नहीं बनाया गया था।

सुरक्षा कर्मियों के सामने चुनौती मतदाताओं को कोरोना के साथ दुर्घटना से बचाने को लेकर थी। दानापुर पटना मेन रोड पर एक टेंट में ही बूथ बना दिया गया था यहां सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना बड़ी चुनौती थी। फुलवारी में तो एक बूथ ऐसा बना दिया गया जहां कचरे का पूरा ढेर था। यहां मतदाताओं को काफी समस्या हो गई। ऐसे ही दानापुर में सरकारी अस्पताल से सटे बनाया गया बूथ भी। एक भवन में दो बूथ बना दिया लेकिन जगह नहीं होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। राजगीर के कार्यानंद नगर में बनाए गए बूथ पर भी ऐसा ही हाल दिखा, यहां कोई गोला नहीं बनाया गया था जिससे भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम टूटा।

बूथ बनाने का यह है नियम
बूथ बनाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण का नियम है। अनुमंडल अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि बूथ ऐसा बनाया जाए जहां कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो सके। इसके लिए बूथों पर गोल घेरा बनाकर उसमें मतदाताओं को लाइन लगाने के लिए जगह भी देखना था। लेकिन जिस तरह से बूथ को बनाया गया, ऐसे में नहीं लग रहा है कि चयन से पहले स्थलीय निरीक्षण किया गया। आदेश था कि एक बूथ पर पांच सौ से अधिक मतदाता नहीं हों, लेकिन एक ही भवन में कई बूथ बना दिए गए जहां लाइन लगाने के लिए गोल घेरा बनाने तक की जगह नहीं थी। इतना ही नहीं ऐसे भवन में गेट भी एक था जिससे बूथ अलग करने का भी कोई मतलब नहीं दिखा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More

14 minutes ago

डीएम का आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी नदारद

कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More

32 minutes ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

3 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.