गोरखपुर,अमन यात्रा ।मनीष गुप्ता हत्याकांड के छठवें आरोपित दारोगा विजय यादव को कैंट पुलिस ने 16 अक्‍टूबर की दोपहर रेलवे म्यूजियम के पास गिरफ्तार किया। जौनपुर जिले के रहने वाले विजय पर एक लाख रुपये का इनाम था वह कोर्ट में सरेंडर करने गोरखपुर आया था।

पांच अन्‍य आरोपित पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

10 अक्टूबर को पुलिस ने मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और दारोगा अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार किया था।12 अक्टूबर को दारोगा राहुल दुबे और आरक्षी प्रशांत पकड़े गए। 13 को मुख्य आरक्षी कमलेश यादव पकड़ा गया। जौनपुर जिले के बख्शा थानाक्षेत्र स्थित चितौडी गांव का रहने वाला दारोगा विजय यादव फरार चल रहा था।