G-4NBN9P2G16
राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के मर्जर (विलय) को लेकर उठे विरोध के बीच एक राहतभरी खबर सामने आई है। खराब रास्तों, एक किमी से अधिक दूरी और संसाधनों की कमी जैसे कारणों की वजह से जिले के कई सरकारी स्कूलों के मर्जर की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है।
सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मन्हापुर का युग्मन जुलाई में प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में किया गया था। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में उस समय जोर शोर से विरोध किया था कई समाचार पत्रों ने उक्त प्रकरण को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ग्रामवासियों के संघर्ष के चलते प्राथमिक विद्यालय मन्हापुर का मर्जर निरस्त कर दिया गया है। ग्रामवासी रघुनाथ का कहना है कि हम विद्यालय स्टाफ और प्रशासन के आभारी हैं जिन्होंने हमारे बच्चों का स्कूल वापस कर दिया।
ग्रामवासी विपिन का कहना है कि हमारे गांव का विद्यालय हमारी शान है विद्यालय बंद हो जाने से हमारे बच्चे पढ़ नहीं पा रहे थे। ग्रामीण बलवान का कहना है कि हम लोगों ने 2006 में बहुत संघर्ष कर विद्यालय गांव में खुलवाया था। विद्यालय का दूसरे गांव के विद्यालय में मर्ज हो जाने से हम सभी ग्रामवासियों को बहुत दु:ख हुआ था लेकिन अब विद्यालय पुन: गांव में संचालित होने पर बहुत खुशी हो रही है।
ग्रामवासी फूलमती का कहना है कि हमारा घर विद्यालय की बाउंड्री से सटा हुआ है विद्यालय बंद होने से एकदम सन्नाटा हो गया था बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था, आज हम बहुत प्रसन्न हैं कि विद्यालय में एक बार फिर से रौनक वापस आ गई है। ग्रामीण अजय का कहना है कि बिना विद्यालय के हमारा गांव सूना हो गया था। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सारिका दीक्षित ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देशों के तहत विद्यालय का संचालन प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में कराया जा रहा था। बच्चों को नारायणपुर पहुंचने में अत्यधिक दिक्कत हो रही थी। गांव वालों की समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिस क्रम में विद्यालय का युग्मन निरस्त कर पुनः प्राथमिक विद्यालय मन्हापुर को संचालित करने के निर्देश प्राप्त हुए तत्क्रम में विद्यालय संचालक प्राथमिक विद्यालय मन्हापुर में किया जा रहा है।
इस मौके पर शिक्षक संकुल रविंद्र द्विवेदी, निरुपम कुमार तिवारी, गोरेंद्र सचान, शिक्षक संकुल महेंद्र कटियार व विद्यालय के पूर्व सहायक अध्यापक अभिषेक द्विवेदी, शिक्षामित्र अंशो देवी ग्रामवासी अनुज, अजय, मनोज, भूरा सिंह, विपिन, बलवान, रघुनाथ, मीरा, कुलदीप, राघवेंद्र, रानी, रजौली सिंह, धनपति आदि लोग उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: कोरोना महामारी के बाद से बंद हुई मेमू पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को फिर से शुरू करने की… Read More
कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे के मालवीय नगर में दो घरों में चोरी का मामला सामने आया है।चोरों ने बीते… Read More
कानपुर देहात: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की दिसंबर 2025 सत्र की सत्रांत परीक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से शुरू… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।शिवली थाना क्षेत्र के सरैया गांव में एक बुजुर्ग ने घरेलू विवाद… Read More
कानपुर देहात। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के लिए अनिवार्य रूप से टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने का आदेश दिया है। इससे… Read More
25 सितम्बर तक करें छात्रावास प्रवेश हेतु आवेदन कानपुर नगर: जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती शिल्पी सिंह ने बताया कि… Read More
This website uses cookies.