बता दें कि पश्चिम बंगाल में सभी राजनीतिक दलों के लिए बनगांव लोकसभा क्षेत्र काफी मायने रखता है. इस क्षेत्र में मतुआ समुदाय की आबादी ज्यादा है. बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस से ये सीट हथिया ली थी. ऐसे में इस बार तृणमूल कांग्रेस इस सीट को लेकर काफी गंभीर है और मतुआ समुदाय का वोट हासिल करने की भरसक कोशिश में है.
मतुआ समुदाय के विकास के लिए बनाया गया है बोर्ड
बुधवार को यहां आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरते हुए राज्य सरकार द्वारा मतुआ समाज के लिए किए गए कार्यों का बखान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को नहीं पता था कि मतुआ समुदाय इतनी तेज गति से प्रगति करेंगे. यह मेरी पुरानी जगह है, मतुआ समुदाय के विकास के लिए एक बोर्ड बनाया गया है, इसके साथ ही उन्हें 10 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया है. सीएम ने कहा कि केटी के गठित होते ही विकास के काम भी शुरू कर दिए जाएंगे.
सीएए को बताया धोखा
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, नागरिकता संशोधन अधिनियम या सीएए मात्र छलावा है. राज्य सरकार ने शरणार्थी कॉलोनियों समेत सभी कॉलोनियों को पहले ही मान्यता दे दी है. राज्य में कोई एनआरसी और एनपीआर नहीं होगा. मैं राज्य में इसकी अनुमति नहीं दूंगी. और न ही मैं पश्चिम बंगाल को गुजरात बनने दूंगी.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर भी साधा निशाना
ममता बनर्जी ने बीजेपी के साथ ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘ माकपा के हमदर्द बीजेपी के अब चहेते बन गए हैं. आरएसएस के गुंडे बाहर से आ रहे हैं. बाहर से आये लोग मातुओं को हिंदूवाद सिखा रहे हैं. वे बाहरी हैं, बंगाली नहीं है. अगर उनके पास सत्ता है तो राजनीतिक और लोकतांत्रिक तरीके से लड़ें. मतुआ बर्मा के परिवार की एक सदस्य ममताबाला सरकार तृणमूल की पूर्व सांसद हैं, जबकि एक दूसरी सदस्य शांतनु टैगोर वर्तमान में बीजेपी सांसद हैं. सीएम ने कहा कि वे बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं. हिंदू और मुसलमानों को बांटकर मतुआ समुदाय को तोड़ा जा रहा है.
किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बोला हमला
अपने संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘ किसानों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है. आलू, प्याज और दालें जरूरी उत्पाद है. लोग अब आलू और चावल नहीं खा पाएंगे. सर्दियों में आलू प्याज की कीमतें आसमान छूएंगी.
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.