ममता बनर्जी ने PM मोदी को बताया- पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के हालात से कुशलतापूर्वक निपटा गया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के हालात काबू में हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की जहां हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. उन्होंने बताया कि बनर्जी ने मोदी को याद दिलाया कि कई राज्यों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की देय राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के हालात हैं काबू में
अधिकारी ने जानकारी दी कि , ‘‘मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के हालात काबू में हैं,’’ उन्होंने प्रधानमंत्री को संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर की जानकारी दी, इसके साथ ही बताया कि राज्य में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में भी गिरावट आ रही है. अधिकारी ने बताया, ‘‘बनर्जी ने प्रधानमंत्री को जीएसटी की बकाया राशि के बारे में भी बताया.’’ बता दें कि पश्चिम बंगाल में सोमवार तक कोविड-19 के कुल 4,59,918 मामले आए हैं तथा 8,072 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.