कानपुर देहात

मर्जर का मर्ज गरीबों को कर देगा शिक्षा से वंचित

मर्जर और पेयरिंग को लेकर चल रही बहस में कुछ लोग इतने लहालोट हैं मानो उन्हें शिक्षक से कोई जन्मजात दुश्मनी हो या वे नीति के आगे आत्मसमर्पण कर देने वाले वेतनभोगी कर्मचारी भर हों।

राजेश कटियार,कानपुर देहात। मर्जर और पेयरिंग को लेकर चल रही बहस में कुछ लोग इतने लहालोट हैं मानो उन्हें शिक्षक से कोई जन्मजात दुश्मनी हो या वे नीति के आगे आत्मसमर्पण कर देने वाले वेतनभोगी कर्मचारी भर हों। निजी अनुभव, निजी राय और दो-चार गांवों की कहानी सुनाकर नीतिगत निर्णयों को न्यायसंगत ठहराने की कोशिश की जा रही है जो न केवल बौद्धिक आलस्य का परिचायक है बल्कि उस सामाजिक जिम्मेदारी से भी मुंह चुराना है जो शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार के प्रति हर संवेदनशील नागरिक की होनी चाहिए।

क्या किसी एक गांव में स्कूल का उपयोग नहीं हुआ तो हम यह मान लें कि अब किसी भी गांव में स्कूल की जरूरत ही नहीं रही? क्या दो चार शिक्षकों और दस बीस स्कूलों के अनुभवों से पूरे प्रदेश के बच्चों की नियति तय की जाएगी अगर ऐसा है तो फिर नीति-निर्माण का काम सोशल मीडिया की दीवारों और व्हाट्सएप चैट पर कर दिया जाए, जनता और संविधान की जरूरत ही क्या है। मुझे यह समझ नहीं आता कि जब देश की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी तब भी आरटीई लागू कर हर गांव तक स्कूल पहुंचाना जरूरी समझा गया और आज जब हम विश्वगुरु बनने की घोषणा करते थकते नहीं, तो उसी गांव से प्राथमिक शिक्षा का अधिकार क्यों छीना जा रहा है। क्या गांव अब शिक्षा के लायक नहीं रहे?

या वहां रहने वाले बच्चे अब शिक्षा के अधिकार के पात्र नहीं हैं? क्या स्कूल के भवन को देखना और शिक्षकों की उपस्थिति पर बहस करना इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि बच्चों की उपस्थिति, उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि और उनके सपनों की कोई कीमत ही न रहे? यह एक गहरी बौद्धिक भ्रांति है कि मर्जर और पेयरिंग से गुणवत्ता आ जाएगी।

गुणवत्ता न नीतियों से आती है न बहस से, वह आती है निरंतरता और भरोसे से। जब आप गांव से स्कूल हटा देते हैं तो आप वहां के बच्चों से यह भरोसा भी छीन लेते हैं कि इस देश में उनके लिए भी कोई शिक्षा की जगह है। यह केवल व्यवस्था की विफलता नहीं है, यह उस सामाजिक न्याय के विचार पर भी सीधा प्रहार है जिसे संविधान की मूल आत्मा कहा गया है इसलिए मर्जर और पेयरिंग की अंधभक्ति में लिप्त लोगों से सिर्फ यही कहा जा सकता है आपके निजी अनुभव आपके हों पर कृपया पूरे देश की शिक्षा का भविष्य उनके भरोसे मत तय करिए। यह किसी व्यक्तिगत प्रयोगशाला का मामला नहीं बल्कि लाखों बच्चों की जिंदगी का सवाल है जो केवल सरकारी कागजों में नामांकित नहीं हैं बल्कि सपनों में इनरोल्ड हैं।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: एसपी अरविंद मिश्र ने किया देवराहट थाने का औचक निरीक्षण

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र ने आज थाना देवराहट का औचक निरीक्षण…

2 hours ago

जिलाधिकारी की पहल से आठ वर्षीय कशिश को मिला मां का घर और सहारा

कानपुर – जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ने आठ वर्षीय…

4 hours ago

कानपुर देहात: चोरी का ऑटो बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

कानपुर देहात पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी…

4 hours ago

अमरौधा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला: 340 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं

अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आज आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले…

4 hours ago

कानपुर देहात में कोल्ड ड्रिंक पीने से मना करने पर लाठी डंडों हमला,फायरिंग

पुखरायां।कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम बलियापुर में कोल्ड ड्रिंक पीने से मना…

5 hours ago

बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला, मौत पर सस्पेंस बरकरार

कानपुर देहात, 19 जुलाई 2025 - कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित कांधी गांव…

1 day ago

This website uses cookies.