मलवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 365 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब संग दो को दबोचा
मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा औद्योगिक क्षेत्र से एस टी एफ प्रयागराज टीम के उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम हेड कांस्टेबल अमित कुमार शर्मा,चन्दन भारती, कांस्टेबल सन्तोष कुमार, किशनचंद्र,अजय यादव,रविकांत सिंह अपराध नियंत्रण हेतु गस्त पर थे मुखबिर की सूचना पर चंडीगढ़ से बिहार अवैध रूप से पंहुचाई जा रही शराब की बड़ी खेप की सूचना पर स्थानीय थाना मलवां से सम्पर्क किया.
- एसटीएफ प्रयागराज व मलवां पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद
- आईपीसी की धारा 419,420,467,468,471 व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज
विवेक सिंह, फतेहपुर : मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा औद्योगिक क्षेत्र से एस टी एफ प्रयागराज टीम के उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम हेड कांस्टेबल अमित कुमार शर्मा,चन्दन भारती, कांस्टेबल सन्तोष कुमार, किशनचंद्र,अजय यादव,रविकांत सिंह अपराध नियंत्रण हेतु गस्त पर थे मुखबिर की सूचना पर चंडीगढ़ से बिहार अवैध रूप से पंहुचाई जा रही शराब की बड़ी खेप की सूचना पर स्थानीय थाना मलवां से सम्पर्क किया थोड़ी देर में उमेश पटेल प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र मय हमराही आरक्षी संदीप सिंह के साथ मौके में पंहुच गये एक डी सी एम को रोका गया जिसमें 365 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी जिसे मलवां पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा गया।
ये भी पढ़े- आधार नंबर नहीं है फिर भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ई- आधार!
थानाध्यक्ष मलवां शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की आरोपियों को मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण बाद न्यायालय भेजा जाएगा पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम संदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी हडौदी पोस्ट बाढ़डा जनपद चरखी दादरी भिवानी हरियाणा व रणजीत पुत्र देवा सिंह निवासी उपरोक्त बताया।।