मलासा के बाल शक्ति स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन, शिक्षकों को दिए उपहार

- मलासा के बाल शक्ति स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।
- संस्थापक चंद्रिका प्रसाद ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि।
- छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और शिक्षकों को दिए उपहार।
- प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर डाला प्रकाश।
एक शिक्षक दुनिया को बदल सकता है: प्रबंधक चंद्रभान सिंह
कानपुर देहात: मलासा विकासखंड के बरगवां स्थित बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केक काटा गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक चंद्रिका प्रसाद ने डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की। इसके बाद, प्रबंधक, प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और अपने गुरुओं को उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व समझाया।
विद्यालय के प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, “एक शिक्षक पूरी दुनिया को बदल सकता है।” उन्होंने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन को उनकी उपलब्धियों के लिए 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। वह एक महान शिक्षक और दार्शनिक के रूप में जाने जाते हैं।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुचेता सिंह, उप प्रधानाचार्य कपिल कुमार, शिक्षक हरिमोहन, अनुराग उपाध्याय, जयशंकर, विशाल, अजीत, श्रीकांत, पूजा सिंह, सौम्या सिंह, प्रतिमा, खुशबू, पूनम, आकांक्षा, राखी, ब्रजेश, सत्यम कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.