ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां।रविवार को विकासखंड मलासा परिसर में जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर लोगों को वृक्षारोपण के महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई।रविवार को विकासखंड परिसर में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने की।वहीं कार्यक्रम में डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी,ग्राम प्रधान तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान जिला विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी ने पौधरोपण कर उत्सव की शुरुवात की।वही इस अवसर पर वृक्षों के महत्त्व के बारे में बताते हुए जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने मौजूद लोगों से कहा कि वर्षा ऋतु के आगमन में जो पौधे लगाए जाते हैं वह वर्षा के कारण जल्द ही बड़े हो जाते हैं और साथ ही हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं।उन्होंने कहा कि आज के समय जो इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है।इसका कारण यह भी है
कि हम वृक्षों को लगातार काट रहे हैं और नए पौधे नहीं लगा रहे है जिस कारण वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है।इसलिए हमें अभी से सचेत रहना पड़ेगा।वहीं डीएफओ ए के द्विवेदी ने कहा कि हमें वृक्षों के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए उन्हें अनावश्यक रूप से काटना नहीं चाहिए बल्कि उनकी रक्षा करनी चाहिए।प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य ही लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी हमें दोषी न ठहराएं।इससे वातावरण का संतुलन कायम हो जायेगा साथ ही साथ हमें शुद्ध हवा भी मिलेगी।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल,वनाधिकारी छेदालाल, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी बबिता सिंह एसडीओ अमित सिंह,पंचायत सचिव धीरू यादव,कृष्ण मोहन,दीपक यादव, जिज्ञाशु मिश्रा,रवि शुक्ला,सोनू पटेल,शैलेंद्र सिंह समूह की महिलाएं व ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.