उन्नाव

महंत नरेंद्र गिरि ने जताई थी इच्छा, 40 साल तक बने BJP की सरकार, केशव प्रसाद मौर्य ने बताया सच

निराला प्रेक्षागृह में कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने 2022 के चुनावी कयासों को अपनी सफलता की ओर मोड़ते हुए कहा कि आजकल मैं यह नारा जहां जाता हूं वहां जरूर लगाता हूं कि 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है। डिप्टी सीएम ने मंच से 371 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। वहीं, जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नई घोषणाएं करते हुए 467 करोड़ रुपये सहित कुल 838 करोड़ की परियोजनाएं सौगात में दीं।

उन्नाव, अमन यात्रा । निराला प्रेक्षागृह में कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने 2022 के चुनावी कयासों को अपनी सफलता की ओर मोड़ते हुए कहा कि आजकल मैं यह नारा जहां जाता हूं वहां जरूर लगाता हूं कि 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है। डिप्टी सीएम ने मंच से 371 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। वहीं, जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नई घोषणाएं करते हुए 467 करोड़ रुपये सहित कुल 838 करोड़ की परियोजनाएं सौगात में दीं।

डिप्टी सीएम मौर्य ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बुआ, भतीजे और भतीजे के पिता ने 15 साल तक प्रदेश को लूटा। दिवंगत नरेंद्र गिरि से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बताया था कि सपा के अखिलेश भी उनसे मिलते हैं। लेकिन, उनकी विचारधारा मेल नहीं खाती है। उनका जुड़ाव भाजपा से है। इसलिए वो चाहते हैं कि अगले 40 साल तक केंद्र और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बने। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के स्वागत की शुरुआत डीएम रवींद्र कुमार ने की। इसके बाद एसपी अविनाश पांडेय व मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने उपमुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिला प्रभारी कमलेश मिश्रा व जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार सहित सभी विधायकों ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। भाजपा कार्यालय पहुंचे उप मुख्यमंत्री का जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार सहित उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

उन्नाव सांसद ने भी की टिप्पणी: सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि केशव और साक्षी का संबंध आज का नहीं ये मेरे केशव हैं, हम इनके साक्षी हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन ङ्क्षसह, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी, राधेश्याम रावत, गंगा प्रसाद वर्मा, प्रभानशंकर दीक्षित, राजकिशोर रावत, विधायक श्रीकांत कटियार, पंकज गुप्ता, बृजेश रावत, बंबालाल दिवाकर, अनिल सिंह, एमएलसी अरुण पाठक, क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य पुनीत गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुशवाहा, अनुराग अवस्थी, कुश सिंह, विमला कुरील, आनंद अवस्थी, जिला महामंत्री बिपिन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

किसी भी समस्या पर मेरा आवास आप सबके लिए खुला: मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम में कहाकि पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान देना जानती है। कार्यकर्ताओं के दम पर 2022 में भी हम इतिहास रचेंगे। प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर सेवा करेंगे। अगर आप में से किसी को कोई समस्या हो तो लखनऊ स्थिति मेरा आवास आप सबके लिए खुला है।

कान खोलकर सुन लें डीएम-एसपी: डीएम व एसपी को चेताते हुए कहा कि कान खोलकर सुन लें, भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करें, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि संबोधन के शुरुआत में केशव ने डीएम रवींद्र कुमार को अपने गांव का बताया था।

फिसली जबान: जिलाध्यक्ष ने 2017 में 325 सीटें जीतने के बाद मंच से 250 सीटें जीतने का दावा किया। सांसद साक्षी महाराज ने डिप्टी सीएम को मुख्यमंत्री कहा।

देश और दुनिया को संदेश देने वाली उन्नाव की धरती है:  मौर्य ने कहा कि यह देश और दुनिया को संदेश देने वाली धरती है। अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मैं शब्दों में नहीं बता सकता। कहा कि जिस तरह मैं जब अयोध्या, काशी विश्वनाथ, मथुरा वृंदावन जाता हूं जितनी खुशी तब होती है उतनी ही उन्नाव आने पर होती है। कहाकि ऊपर उठता तो लिख देता अंबर में ध्वंस कहानी यह, नीचे गिरता तो भू उर्वर करता उन्नाव का पानी यह। डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्नाव शिरोमणियों की धरती है। यहां महाकवि निराला, शिवमंगल सिंह सुमन, पंडित प्रताप नरायण मिश्र आदि कवियों के अलावा वीरों में राजा रावराम बख्श सिंह का नाम लिया।

सबसे बड़े सामाजिक न्याय के विरोधी अखिलेश :  अखिलेश यादव के भारतीय जनता पार्टी को सामाजिक न्याय विरोधी सवाल पर पलटवार करते हुए कहा डिप्टी सीएम ने कहा कि सबसे बड़े सामाजिक न्याय के विरोधी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस है। भाजपा विरोधी राजनीतिक दल हैं। सामाजिक न्याय तो भारतीय जनता पार्टी कर रही हैं। सबको अवसर दे रही है सम्मान दे रही है और सर्व समाज खुश है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले अपने बच्चों को आरएसएस के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ायें और इसके बाद बताएं। उन्होंने शिशु मंदिर न देखा है और न पढ़ा है और न ही पढ़ाया है। वहीं गड्ढा मुक्त सड़कों के सवाल पर डिप्टी सीएम बोले कि मैं इस बात से इन्कार नहीं करता हूं। लगातार गड्ढा मुक्ति अभियान चल रहा है। जो हर साल चलाया जाता है। वर्षा काल में बहुत बार सड़कें खराब होती हैं फिर उनका सुधार होता है।

लोकार्पण, शिलान्यास व नई परियोजनाएं

  • डिप्टी सीएम ने 371 करोड़ के 119 मार्गों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा 467 करोड़ की नई परियोजनाओं की घोषणा की।
  • विधानसभा भगवंतनगर में में 98 करोड़ की लागत से कुल 101 किमी के 35 कार्यों की घोषणा।
  • विधानसभा पुरवा में 94 करोड़ की लागत 62 किमी के 17 काम।
  • सदर विधानसभा में 50 करोड़ की लागत 36 किमी के आठ काम।
  • विधानसभा बांगरमऊ में 60 करोड़ से 45 किमी के आठ काम।
  • सफीपुर विधानसभा में 53 करोड़ की लागत के कुल 25 किमी के चार काम।
  • मोहान विधानसभा में 49 करोड़ की लागत से 54 किमी के 25 काम।

इनके नाम पर बना रहे मार्ग

  • शहीदों के नाम पर जय हिंद मार्ग व वीर पथ बनाने का काम कर रहे हैं।
  • खिलाडिय़ों के नाम पर मेजर ध्यान चंद मार्ग
  • हर्बल पौधे लगाकर मार्ग का निर्माण
  • पेपर व प्लास्टिक का उपयोग करके मार्ग बना रहे हैं।

सांसद आवास पर किया भोजन: डिप्टी सीएम निराला प्रेक्षागृह से कार्यक्रम समाप्त करने के बाद सांसद साक्षी महाराज के गदन खेड़ा स्थित आवास पर गए। वहां उन्होंने सांसद के साथ गुफ्तगू करते हुए भोजन किया। इसके बाद यहां से केशव कानपुर के लिए रवाना हो गए।

Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

17 hours ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

17 hours ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

17 hours ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

21 hours ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

22 hours ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

22 hours ago

This website uses cookies.