महाआरती में उमड़े श्रद्धालु, नशा मुक्ति का आवाहन
रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन और पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे नशामुक्त बांदा, खुशहाल बांदा के तहत प्रत्येक माह अंतिम रविवार को बबेरू रोड़ स्थित गिरजा मैरिज हाल में महाआरती का आयोजन किया गया।

बांदा। रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन और पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे नशामुक्त बांदा, खुशहाल बांदा के तहत प्रत्येक माह अंतिम रविवार को बबेरू रोड़ स्थित गिरजा मैरिज हाल में महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के दौरान नशा मुक्ति का आवाहन किया गया। संगठन की टीम प्रमुख रानी गुप्ता ने बताया कि अगर आप सुख शांति चाहते हैं तो नित्य एक दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य करें और माथे पर कुमकुम तिलक, गले में रक्षाकवच, घर में मां का ध्वज लगाएं और नित्य शक्ति जल का पान करें। गुरुवार का व्रत अपने जीवन में धारण करें। गुरुवर की पांचों क्रियाओं को विस्तार पूर्वक भक्तों को बताया। अंत में संगठन के जिलाध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा.ने उपस्थित समस्त मां भक्तों का आभार व्यक्त किया। सभी में प्रसाद एवं शक्ति जल का वितरण किया गया। इस क्रम में सीताराम राजपूत,पंकज शिवहरे, राजेंद्र कुमार श्रीवास, सुरेश, दिवाकर सिंह, प्रीति पटेल, शिवविलास सोनी, जुगुल किशोर, पंकज, कुमकुम, अनुराधा, सोनी सिंह, जीतू, बालचंद्र, सूरज, धर्मेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.