महापुरुषों की मूर्ति स्थापना सामाजिक समरसता की ओर बढ़ता एक कदम – देवेंद्र सिंह भोले
अकबरपुर के यशस्वी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा है कि सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए महापुरुषों की मूर्तियां हमें प्रेरणा देने का काम करती है इतना ही नहीं हमें हमारे संकल्प को भी याद दिलाती रहती है।

- भगवान बुद्ध और बाबा साहेब की मूर्तियों का सांसद भोले ने किया अनावरण
सुशील त्रिवेदी, अकबरपुर के यशस्वी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा है कि सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए महापुरुषों की मूर्तियां हमें प्रेरणा देने का काम करती है इतना ही नहीं हमें हमारे संकल्प को भी याद दिलाती रहती है। श्री भोले जिला मुख्यालय स्थित नगर पंचायत अकबरपुर के अंबेडकर पार्क में शांति के प्रणेता भगवान बुद्ध और भारत के संविधान के रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण करने के लिए उपस्थित हुए थे जहां उन्होंने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
बताते चलें कि नगर पंचायत प्रशासन की ओर से दोनों महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने का बीड़ा उठाया गया था जिसे आज अमली जामा पहना दिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुड्डन प्रमोद मिश्रा शिवकरण सिंह एडवोकेट सभासद जहान सिंह यादव, पप्पू शुक्ला, आलोक गुप्ता, समाजसेवी कंचन मिश्रा क्षेत्रीय सभासद आदेश यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव विलास मिश्र एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव एडवोकेट आदि अनेक गनमैन लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.