अपना देशफ्रेश न्यूज

कोई भी बच्चा खुद को अनाथ न समझे, मैं हूं न : सीएम केजरीवाल

दिल्ली में सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच आज सीएम केजरीवाल ने बताया, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े आठ हजार कोरोना के मामले आए हैं.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज संक्रमण दर 12 फीसदी है. 22 अप्रैल को ये दर 36 फीसदी थी. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार मरीज कम हो गए हैं. यानी कि 10 हजार बेड खाली हो गए हैं. दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं.

सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा, ‘कोई भी बच्चा खुद को अनाथ न समझे, मैं हूं न. ऐसे परिवार जहां कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई, दिल्ली सरकार उनकी मदद करेगी. वैश्विक महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और अन्य खर्च वहन करेंगे. दिल्ली सरकार कोविड के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की हर तरह से मदद करेगी.’

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर केजरीवाल ने कहा, ‘ICU बेड अभी भी भरे हुए हैं. इसका मतलब गंभीर मरीजों की संख्या अभी कम नहीं हुई है. अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में सभी ICU बेड भरे हुए हैं. लगभग 1,200 नए ICU बेड बनकर तैयार हैं, 1-2 दिन में ये शुरू हो जाएंगे. किसी भी हालत में ढिलाई नहीं करनी है, लॉकडाउन का पालन करना है. हम नए ऑक्सीजन बिस्तर तैयार रहे हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहे हैं ताकि जब भी मामले बढ़ें, हमारी ओर से कोई कमी न नजर आए.’

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button