G-4NBN9P2G16
पुखरायां: महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आज कस्बा स्थित यूनाइटेड विद्यालय के मैदान में एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मुकाबला महाराजा अग्रसेन क्रिकेट क्लब पुखरायां और महालक्ष्मी क्रिकेट क्लब पुखरायां के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि अनूप मित्तल ने मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर महाराजा अग्रसेन क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए महालक्ष्मी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 15 ओवरों में 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में महाराजा अग्रसेन क्रिकेट क्लब की टीम 99 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह महालक्ष्मी क्रिकेट क्लब ने यह मैच 43 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उमंग अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें 20 सितंबर को बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिता, 21 सितंबर को साइकिल दौड़, एथलीट मीट, चित्रकला, और महिलाओं के लिए थाल सजावट जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण 22 सितंबर को निकलने वाली विशाल शोभा यात्रा होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। इसके बाद चित्र पूजन, सम्मान समारोह, डांडिया नाइट और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना है।
अग्रवाल सभा के महामंत्री शुभम बंसल,कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल,शिवम गर्ग,संयोजक आशीष गोयल(गोपाल),वरिष्ठ मंत्री सत्यम गोयल,शिखर गोयल,मंत्री पुलकित गोयल(बूटा),चेतन अग्रवाल,सत्यम अग्रवाल,राघव अग्रवाल,प्रणय अग्रवाल,मनन अग्रवाल,प्रतीक गर्ग,केतन कंछल,यश गोयल,उमंग गर्ग,नवनीत गर्ग,प्रखर गोयल,कुशल बंसल,सार्थक गर्ग,अमर गोयल,कृष्ण गोयल,उज्जवल गर्ग, शांति सोहन मित्तल, ध्रुव कुमार गोयल,शिवशंकर अग्रवाल,मुरारी लाल गोयल,अनिल कुमार बंसल, दिनेश कुमार गर्ग,राजकिशोर कंछल,सरमन गोयल,ब्रज किशोर अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,अनुभव अग्रवाल,दीपक बंसल,अमित गोयल,ऋषि गोयल,मुकुल मित्तल,रजत गर्ग,दिव्यप्रसून गोयल,अभिनव बंसल,उत्कर्ष गोयल आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में जलनिगम के बोर में मिला मासूम का शव, परिजनों में मचा कोहराम
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.