पुखरायां। श्री अग्रवाल सभा समिति पुखरायां द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 महोत्सव में महाराजा अग्रसेन जी की भूमिका इस बार शहर के प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल गोयल के पौत्र अथर्व गोयल इस बार अग्रसेन जी की भूमिका पर नजर आएंगे।
मुरारी लाल गोयल कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों में से एक हैं जिन्होंने बीते करोना काल में कई ऐसे कार्य किए जिससे उनकी प्रशंसा पूरे कस्बे हुई शुरू से ही सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में विशेष जुड़ाव रहा है।वही मुरारी लाल गोयल ने बताया कि मेरे पुत्र प्रफुल्ल गोयल व बहू श्रुति गोयल के पुत्र अथर्व गोयल को इस बार महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में महाराजा अग्रसेन बनने का अवसर प्राप्त हुआ है उन्होंने अग्रवाल सभा पुखरायां को धन्यवाद कहां है।
उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने विचारों एवं कर्मठता के बल पर समाज को एक नई दिशा दी उनके कारण समाजवाद एवं व्यापार का महत्व सभी ने समझा।इस संस्कृति की स्थापना में व्यापार का दृष्टिकोण समाज में विकसित हुआ महाराजा अग्रसेन ने ही समाजवाद की स्थापना की जिसके कारण लोगों में एकता का भाव विकसित हुआ साथ ही सहयोग की भावना का विकास हुआ जिसमें जीवन स्तर में सुधार आया।महाराजा अग्रसेन कर्मठता का प्रतीक है इनके स्वभाव में ही सीख है ऐसी परंपरा बनाई आज तक जो चली आ रही यही रीत है।अग्रवाल सभा के पदाधिकारी उमंग अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है 15 अक्टूबर दिन रविवार को अग्रवाल सभा भवन से शाम चार बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह शोभायात्रा अग्रवाल सभा भवन से प्रारंभ होकर सराफा बाजार,बर्तन बाजार,नेतराम गली,पुखरायां बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः अग्रवाल सभा भवन में आकर समाप्त होगी।इसके बाद अग्रवाल सभा भवन में चित्र पूजन आरती एवं गोष्ठी एवं छोटे-छोटे नन्हे मुंन्हे बच्चों की चित्रकला,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.