महाराजा सुहेलदेव की जयंती धूमधाम से मनाई गई
पुखरायां। कानपुर देहात के गणेश पुर, ग्राम पंचायत नंदना ब्लॉक पतारा और कानपुर नगर में आज महाराजा सुहेलदेव जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बंजारा समाज के लोगों ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया और केक काटकर जयंती का उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में ग्राम गणेश पुर से सैकड़ों सम्मानित लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
जयंती के अवसर पर 300 लोगों ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता पाकर गणेश पुर के लोग बेहद प्रसन्न नजर आए और माननीय ओम प्रकाश राजभर साहब की विचारधारा से प्रेरित होकर हरसंभव समर्थन देने का संकल्प लिया।
इस विशेष अवसर पर हरिश्चंद बंजारा, बादशाह बंजारा, कमलेश, तिलक सिंह, लखपत सिंह, रमेश, महेश, शैलेन्द्र कुमार, सिद्दू बाबा, प्रदीप कुमार, गोपाली, ओमप्रकाश, उमेश, शिवपाल, लता, ओमवती, मीरादेवी, पिंकी, आरती, पुष्पा, खुशबू, सरोज, गीता, सीता, सुनीता, सियावती, रेखा, प्रीती, गुड्डी देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष और मंत्री प्रतिनिधि सरदार प्रमोद सिंह केशावत एवं पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरनाम सिंह बंजारा ने तैयार की। इस आयोजन को सफल बनाने में माननीय कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर और राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर का विशेष मार्गदर्शन रहा।
इस भव्य आयोजन ने न केवल बंजारा समाज को एकजुट किया, बल्कि समाज के लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार भी किया। महाराजा सुहेलदेव की जयंती को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल रहा और सभी ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.