वाराणसी। मीरजापुर में कथित रूप से एक महाविद्यालय की प्रस्तावित शाखा में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.40 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अपर सिविल जज (सी०डि०) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट नंबर 01 (मीरजापुर) ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। इस मामले में सभी आरोपी वाराणसी के हैं। आरोपियों पर खाते में बिना रकम के चेक जारी करने का भी आरोप है। इस मामले में कछवां पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया गया है। कछवां निवासिनी फूला देवी ने 156 (3) के तहत_दाखिल परिवाद मैं कहा था कि मनोज कुमार पाण्डेय व राकेश कुमार प्रार्थिनी के परिचित हैं। इनसे जुड़ी गीता देवी पत्नी स्व० विपित चन्द दूबे (संत गोपाल नगर कालोनी वाराणसी) अपने आप को एक महाविद्यालय की अधिकारी बताती थी। उन लोगों ने बताया कि मीरजापुर में महाविद्यालय की शाखा खुल रही है, है जिसमें कर्मचारियों की नियुक्ति होगी – और उन्हीं के द्वारा होगी।
चपरासी की नियुक्ति के लिए 10 लाख रूपया देना होगा और उसकी नियुक्ति सरकारी हो जायेगी। प्रार्थिनी ने अपने भतीजे सुभाष, जो हाईस्कूल पास है, उसकी नौकरी के लिये बात की और विपक्षीगण मनोज कुमार, राकेश व गीता दूबे 8,40,000 रूपया दे दिया। प्रार्थिनी द्वारा बार-बार पूछे जाने पर कि दूसरी शाखा कहां खुल रही है और मेरे भतीजे की नौकरी कब लगेगी। इस पर वे टालमटोल करते रहे। इसके बाद एक दिन गीता दूबे, मनोज व राकेश प्रार्थिनी के घर पर आये, एक कागज देते हुए बोले कि लो तुम्हारे भतीजे का एप्वाइन्टमेंट पत्र है। दो माह बाद नौकरी पक्की है। मगर पता चला कि उक्त एप्वाइन्टमेंट लेटर भी फर्जी है। बहुत जोर देने व दबाव बनाने पर एक दिन गीता दूबे, मनोज कुमार व राकेश प्रार्थिनी के घर आये और बोले कि अभी दूसरी शाखा शुरू नहीं हो पा रही है। आप ये 8,40,000 रुपए का चेक रख लो, इसे भुना लेना। हम लोग जब जरूरत होगी, दोबारा आपसे पैसे ले लेंगे। प्रार्थिनी ने निधारित समय पर उस चेक को लगाया तो पता चला कि उपरोक्त खाता पूर्व में ही बंद किया जा चुका है। फूला देवी का कहना है कि गीता दूबे एक अपराधी किस्म की औरत है जिसके विरूद्ध कई मुकदमे प्रचलन में है और काफी लोगों का रूपया जमीन खरीद-फरोख्त में गबन किया है।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.