कानपुर नगर: आगामी महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए, जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह और नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार ने आज परमट मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में स्वच्छता, रोशनी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्य निर्देश:
- 24 घंटे सफाई कर्मियों की तैनाती
- यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और फ्लैक्स बोर्ड
- सीसीटीवी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी
- अतिरिक्त टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था और डस्टबिन
- प्रवेश द्वार से मंदिर तक मार्ग का व्यवस्थितिकरण
- निर्धारित स्थान पर पार्किंग व्यवस्था
- अस्पतालों को एक्टिव मोड में रखने के निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही, जनपद के अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त अस्पतालों को एक्टिव मोड में रखा जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।