कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सजेती : चारा कतर रही महिला का शॉल इंजन के पहिए में फंसा, महिला की हुई दर्दनाक मौत

सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चारा कतर रही महिला की इंजन के पहिए में शॉल के फंसने से महिला पहिए की चपेट में आ गई और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घाटमपुर/ कानपुर नगर : सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चारा कतर रही महिला की इंजन के पहिए में शॉल के फंसने से महिला पहिए की चपेट में आ गई और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार धरमंगदपुर गांव निवासी सौरभ सचान खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

बुधवार सुबह सौरभ सचान की पत्नी विदोतमा घर में पले पशुओं के लिए इंजन से संचालित चारा मशीन में चारा कतर रही थी। चारा कतरने के बाद महिला इंजन बंद करने के लिए इंजन के पास पहुंची इंजन बंद करते समय अचानक महिला का शॉल इंजन के पहिए में फस गया। जिससे महिला की गर्दन इंजन के पहिए में फंसने के कारण खींचकर अलग हो गई। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शोर सुनकर परिजन बाहर आए और इंजन बंद किया पर जब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं परिजनों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई की है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button