अमरौधा: अमरौधा विकासखंड के सभागार में सोमवार को सफाई कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अमरौधा एडीओ पंचायत कार्यालय की प्रभारी मधु लता आदित्य ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी, बुधवार को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी सफाई कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालय मंदिरों और गांवों की गलियों की सफाई समय पर सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान, एडीओ पंचायत प्रभारी मधु लता आदित्य ने सफाई कर्मियों से उनके पास उपलब्ध उपकरणों की जानकारी भी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी भी सफाई कर्मी ने अपने कार्य में लापरवाही बरती, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।
बैठक में, एडीओ पंचायत कार्यालय के सुनील कुमार, अमरौधा सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार बाल्मीक, ब्लॉक मंत्री निरंजन सिंह, मनीष यादव, जगदीश, आशुतोष त्रिपाठी, सर्वेश सिंह, राजवीर, रामविलास, भूपेंद्र, मधु दिवाकर कथरी, गुड्डी देवी गौरी, सुमन देवी अटवा, मंजू देवी पुरैनी सहित 85 सफाई कर्मियों ने भाग लिया। सभी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव के पास रविवार को खेत…
कानपुर देहात: जनपद के राजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान के खेत में…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए जिले के अंदर व…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक…
कानपुर देहात में बीती शुक्रवार की रात यमुना नदी में एक अज्ञात युवक का शव…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात…
This website uses cookies.