अमरौधा: अमरौधा विकासखंड के सभागार में सोमवार को सफाई कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अमरौधा एडीओ पंचायत कार्यालय की प्रभारी मधु लता आदित्य ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी, बुधवार को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी सफाई कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालय मंदिरों और गांवों की गलियों की सफाई समय पर सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान, एडीओ पंचायत प्रभारी मधु लता आदित्य ने सफाई कर्मियों से उनके पास उपलब्ध उपकरणों की जानकारी भी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी भी सफाई कर्मी ने अपने कार्य में लापरवाही बरती, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।
बैठक में, एडीओ पंचायत कार्यालय के सुनील कुमार, अमरौधा सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार बाल्मीक, ब्लॉक मंत्री निरंजन सिंह, मनीष यादव, जगदीश, आशुतोष त्रिपाठी, सर्वेश सिंह, राजवीर, रामविलास, भूपेंद्र, मधु दिवाकर कथरी, गुड्डी देवी गौरी, सुमन देवी अटवा, मंजू देवी पुरैनी सहित 85 सफाई कर्मियों ने भाग लिया। सभी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कानपुर देहात। मलासा गांव में कछवाह वंश की कुलदेवी जमवाय माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा…
कानपुर देहात: कानपुर देहात में जिला प्रशासन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते…
सिकंदरा/कानपुर देहात : कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे में उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति की…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के पुखरायां मेनरोड बस स्टॉप स्थित पाण्डेय जी के हाता में…
कानपुर देहात : पुखरायां नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत विद्यार्थी…
उरई,जालौन। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व…
This website uses cookies.