महासंघ ने नवोदय प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन बी.आर.सी स्तर से किए जाने को लेकर बीईओ को ज्ञापन सौपा
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अमरौधा ब्लाक इकाई ने नवोदय प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन बी.आर.सी स्तर से किए जाने को लेकर शनिवार को बीईओ को ज्ञापन सौपा।
अमन यात्रा, पुखरायां : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अमरौधा ब्लाक इकाई ने नवोदय प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन बी.आर.सी स्तर से किए जाने को लेकर शनिवार को बीईओ को ज्ञापन सौपा।
महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में कक्षा पाँच के बच्चों के नवोदय में प्रवेश हेतु आवेदन को लेकर अभिभावक परेशान हो रहें है। आवेदन आनलाइन माध्यम से होना है जिसे बी आर सी कार्यालय से कराने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण अभिभावकों को आवेदन को लेकर भटकना न पड़े।दूसरी ओर निपुण भारत मिशन से जुडी सामग्री वितरण में कार्यलय स्तर पर भारी अनियमितता है कई विद्यालयों को निपुण सूची, तालिका इत्यादि प्राप्त नहीं हो पाई हैं जिससे विद्यालय स्तर पर अभिलेखीकरण में समस्याएं आ रहीं हैं। इस समस्याओं को लेकर महासंघ ने शनिवार को अमरौधा खंड शिक्षा अधिकारी आनंदभूषण को ज्ञापन सौंपा।