महिलाएं की सुरक्षा को धार देगा मिशन शक्त्ति : आईजी मोहित
आईजी मोहित अग्रवाल ने महिलाओं को जागरुकता का संदेश दिया और आईजी ने कहा कि यह सिर्फ सरकारी मिशन नहीं है,जिसे सिर्फ पुलिस को पूरा करना है।इस मिशन को अंत तक पहुचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा । महिलाओं,बालिकाओं,व बच्चों को सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूकता को लेकर कानपुर रेंज के जनलोकप्रिय,एनकाउंटर स्पेशलिस्ट,ईमानदार छवि के तेजतर्रार आईजी मोहित अग्रवाल(आईपीएस) ने विशेष अभियान मिशन शक्त्ति के अंतर्गत कहा कि महिलाएं व बालिकाएं डरें नहीं,बल्कि निडर होकर अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करे,कानपुर रेंज की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर व सतर्क है।चर्चित आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करने का क्रम घर से शुरू करना होगा।मिशन शक्त्ति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को आईजी मोहित अग्रवाल ने महिलाओं को जागरुकता का संदेश दिया और आईजी ने कहा कि यह सिर्फ सरकारी मिशन नहीं है,जिसे सिर्फ पुलिस को पूरा करना है।इस मिशन को अंत तक पहुचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थानों को असामाजिक तत्वों से मुक्त्त कराए जाने तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ छेड़छाड़ अभद्रता की घटनाओ को रोकने में कानपुर रेंज पुलिस नियंत्रण कड़े कदम उठा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.