राहुल कुमा, झींझक। कस्बे को तहसील बनाए जाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है तहसील बनाने के लिए यहां से प्रस्ताव भी भेजा गया लेकिन शासन स्तर पर इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है जिसके बाद सोमवार को समाजसेविका लता तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने मुख्यमंत्री को झींझक तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर पोस्ट कार्ड भेजे है।
ये भी पढ़े- अब चार अप्रैल तक जारी होगी वरिष्ठता सूची
महिलाओं की सबसे बड़ी सम्पत्ति उनका परिवार होता है। स्त्री का सुख उसके परिवार के सुख पर निर्भर करता है। भारतीय नारी दिन और रात बस यही कामना करती है कि उसकी संतान सुखी रहे, उसका सुहाग अमर रहे और इसी हर सुहागिन के लिए उसके पति, संतान और परिवार का सुख सबसे पहली प्राथमिक्ता होती है।सोमवार को कामतानाथ गेस्ट हाउस में पूर्व चेयरमैन झीझक संतोष तिवारी की पत्नी समाजसेविका लता तिवारी ने सुहागिनों की पूजा करके उन्हें भोजन पकवान आदि खिलाकर सुहागिले खिलाई।इसके बाद लता तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने झींझक को तहसील बनाए जाने की मांग मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखा।
ये भी पढ़े- जल ही जीवन है चल ही कल है इसे हर हालत में बचाना है : डॉक्टर संजू
समाजसेविका लता तिवारी ने बताया कि डेरापुर तहसील करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है ऐसे में आम जनमानस को वहां तक पहुंचने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है गरीब तबके के लोग जैसे तैसे करके ही तहसील पहुंच पाते हैं उन्होंने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर झींझक को तहसील बनाए जाने की मांग की है इस दौरान समाजसेविका लता तिवारी, मीना,सरोज ,अनामिका, रामदर्शिनी,किरन,रन्नो,सर्वेश,राधा, अनीता, नीतू ,हेमलता, शशी,सरोजिनी, ऊषा,नीलम,सोनी,ममता, सीमा,ज्योति, सरिता,कान्ती,रश्मी, रेखा, सरला,विजयश्री, प्रीती आदिसहित महिलाएं मौजूद रही।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.