उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

नवा कांति समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

अकबरपुर विकासखंड के अंतर्गत पातेपुर में मंगलवार को नवा कांति समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।इस अवसर पर करीब 100 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सलाह,उपचार एवं दवा वितरित की गई तथा मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। अकबरपुर विकासखंड के अंतर्गत पातेपुर में मंगलवार को नवा कांति समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।इस अवसर पर करीब 100 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सलाह,उपचार एवं दवा वितरित की गई तथा मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया।मंगलवार को विकासखंड के पातेपुर गांव में नवा कांति समिति द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान केलावती के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर करीब 100 जरूरतमंद लोगों का निशुल्क उपचार कर उन्हें दवा वितरित की गई।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए समिति के हरिओम त्यागी ने कहा कि समिति द्वारा भारत देश के कई राज्यों में लगातार सोशल वर्क का कार्य किया जा रहा है।समिति जरूरतमंदों को कोचिंग सेंटर के माध्यम से निशुल्क शिक्षा,महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई सेंटर,पानी से परेशान लोगों के लिए इंडियामार्ट हैंडपंप वहीं सर्दी से परेशान लोगों के लिए गर्म कपड़े मुहैया कराकर जनहित का कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर डॉक्टर श्याम सिंह,सचिन यादव,हिम्मत सिंह यादव,रमेश सिंह यादव,सुमन त्यागी,रमाकांत प्रिया स्टूडियो,वीरेंद्र कुमार,विश्वदीप,आनंद कुमार,योगेंद्र कुमार,रूबी,गीता देवी,अलशिफा,सुमन,प्रेम,नूर मोहम्मद,धर्मेंद्र,प्रमोद,अयोध्या प्रसाद,टेकचंद,शिवकुमार, रामदुलारी,श्रीकांत,मिथिलेश, अभी,शिवानी आदि मौजूद रहे

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button