उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओ की सुनी समस्याऐं, निस्तारण के दिये निर्देश
मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत सर्किट हाउस माती के सभागार में महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व दहेज संबंधी करीब 16 मामलों की सुनवाई की।
कानपुर देहात , अमन यात्रा l मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत सर्किट हाउस माती के सभागार में महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व दहेज संबंधी करीब 16 मामलों की सुनवाई की।
महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओं को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के संबंध में आश्वासन दिया। सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उत्पीड़न का शिकार कोई भी महिला व बालिका महिला जनसुनवाई में समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं शासन की चलायी जा रही योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाये, उनको राशन, आवास, रोजगार, पेंशन आदि योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये। वहीं उन्होंने कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों व कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चां की समस्याओं को सुना तथा उनको सरकार से मिल रहे लाभ को भी समय से दिलाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये, उन्होंने कहा कि बच्चों के पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो उनका विद्यालय में प्रवेश समय से दिया जाये।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति 4.0 के तहत जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को न्याय एवं योजनाओं के लाभ हेतु जागरूक किया जाये। इस मौके पर भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, दीपिका सक्सेना, संरक्षण अधिकारी धर्मेन्द्र ओझा आदि अधिकारीगण व पीड़ित महिलाऐं आदि उपस्थित रहे।