हमीरपुरउत्तरप्रदेश
महिला उत्पीड़न में ‘फुल स्टॉप’ लगाता वन स्टॉप सेंटर
घर की चहारदीवारी में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा, बिखरते परिवार या फिर राह चलते कसी जाने वाली अश्लील फब्तियां हो, सखी वन स्टॉप सेंटर की मदद से ऐसे अपराधों में तत्कालिक कार्रवाई के नतीजे सामने आने लगे हैं।

हमीरपुर,अमन यात्रा : घर की चहारदीवारी में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा, बिखरते परिवार या फिर राह चलते कसी जाने वाली अश्लील फब्तियां हो, सखी वन स्टॉप सेंटर की मदद से ऐसे अपराधों में तत्कालिक कार्रवाई के नतीजे सामने आने लगे हैं। पहले ऐसे मामलों को भय या शर्म की वजह से बर्दाश्त करने वालों के लिए वन स्टॉप सेंटर बड़े मददगार की भूमिका निभा रहा है। दो सालों में इस सेंटर ने सताई हुई 668 महिलाओं/बालिकाओं की मदद कर उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में सखी वन स्टॉप सेंटर की आधारशिला रखी गई थी। इसी साल 2020-21 में इस सेंटर में 302 मामले रजिस्टर्ड हुए। जिसमें सभी का निस्तारण हुआ। इनमें अकेले घरेलू हिंसा के 139 मामले थे। इसके बाद बलात्कार के तीन, छेड़खानी के 22, बाल विवाह के 3, अपहरण के 5, दहेज उत्पीड़न का एक और 129 अन्य मामले थे। इसके बाद वर्ष 2021-22 में 352 महिला हिंसा से जुड़े केस दर्ज हुए। इसमें घरेलू हिंसा के 135, छेड़खानी के 18, बाल विवाह के 3, अपहरण का एक, साइबर क्राइम का एक, दहेज के दो व अन्य 172 मामले थे। इनमें से 316 मामलों का निस्तारण किया गया।
एक छत के नीचे सारी सुविधाएं
सखी वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर मोनिका गुप्ता ने बताया कि सेंटर का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हो रही हिंसा पर प्रभावी कार्रवाई एवं उनके अधिकार और पहचान को वापस दिलवाना है। वन स्टॉप सेंटर में एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। हिंसा की शिकार महिला को मेडिकल और कानूनी सहायता मुहैया कराई जाती है। ससुराल में होने वाली हिंसा के मामलों में काउंसिलिंग कराई जाती है। महिलाओं को सेंटर में पांच दिन तक रोकने की भी व्यवस्था है। इस मुहिम में टीम की राहिला परवीन और अस्फिया तनवीर भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
आधा दर्जन किशोरियों को बाल विवाह से बचाया
सेंटर की मदद से दो सालों में आधा दर्जन किशोरियों को बाल विवाह जैसी कुप्रथा से बचाया गया है। जनपद के अलग-अलग हिस्सों से मिली शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए वन स्टॉप सेंटर की टीम ने ऐसी किशोरियों को बाल विवाह से बचा लिया, जिनकी विवाह की पूरी तैयार हो चुकी थी। इसके लिए दोनों पक्षों को बातचीत के जरिए राजी किया। जिसने हठधर्मिता दिखाई उसे कानूनी भाषा में समझाया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.