कानपुर देहात। मंगलपुर कस्बे में बीती रात्रि एक महिला की धारदार औजार से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे आलाधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र कराए। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों की तहरीर पर महिला के पति समेत ससुरालीजनों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रविवार की रात्रि मंगलपुर कस्बे में एक विवाहिता सीता देवी की उसके ही घर में धारदार औजार से हत्या कर दी। महिला का रक्तरंजित शव उसी के घर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोगों में चीख पुकार मच गई।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।थाना पुलिस द्वारा घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर फोरेंसिक टीम,डॉग स्क्वायड व भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मायके पक्ष ने पति समेत ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।शिवली कोतवाली क्षेत्र के चंपतपुर निवासी लालाराम ने तहरीर देते हुए थाना पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री सीता देवी की शादी मंगलपुर थाना क्षेत्र के कस्बा मंगलपुर निवासी डील सिंह के साथ बीते चार वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न की थी। उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दान,दहेज दिया था।
परंतु शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दान,दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री को शारीरिक व मानसिक रूप के परेशान करते रहते थे। पुलिस ने मृतका के पिता लालाराम की तहरीर पर पति डील सिंह सहित ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय व थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अकबरपुर : सीवी रमन लघु शोध परियोजना के अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा अकबरपुर…
कानपुर देहात । अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना शिवली पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां के जिगना…
कानपुर देहात:संदलपुर ब्लॉक सभागार में गुरुवार को सफाई कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की…
पुखरायां, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी (सपा) की मासिक बैठक आज पुखरायां…
पुखरायां, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहेरी में अचानक खेतों में लगी आग…
This website uses cookies.