महिला की पर्स से नकदी,जेवर निकाल कर भागी थी महिला
घाटमपुर कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित मुख्य चौराहे के पास सजेती थाना क्षेत्र स्थित मायके मऊनखत गांव पति के साथ जाने के लिए ऑटो में बैठी महिला के बगल में आकर बीते दिन एक महिला बच्चा लेकर बैठ गई । वहीं महिला ने बताया कि उक्त महिला ने उसके बगल में रखें पर्स से जेवर व नगदी निकालकर जब चैन बंद करते समय महिला ने देख लिया था। इस दौरान उक्त महिला ने पास आए एक युवक से बात करते हुए सामान उसे पकड़ा दिया था
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित मुख्य चौराहे के पास सजेती थाना क्षेत्र स्थित मायके मऊनखत गांव पति के साथ जाने के लिए ऑटो में बैठी महिला के बगल में आकर बीते दिन एक महिला बच्चा लेकर बैठ गई । वहीं महिला ने बताया कि उक्त महिला ने उसके बगल में रखें पर्स से जेवर व नगदी निकालकर जब चैन बंद करते समय महिला ने देख लिया था। इस दौरान उक्त महिला ने पास आए एक युवक से बात करते हुए सामान उसे पकड़ा दिया था। सामान लेने के बाद युवक वहां से फरार हो गया था। वहीं महिला का आरोप था कि वह महिला भी ऑटो से उतरकर भागने लगी। जिसे पीड़ित महिला ने अन्य सवारियों के द्वारा पकड़ कर थाना घाटमपुर लाया गया। वहीं महिला ने शनिवार को तहसील दिवस में शिकायत पत्र देते हुए तहसील दिवस में मौजूद अधिकारियों से पुलिस से मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने के आदेश देने की गुहार लगाई है।
कानपुर देहात जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के गांव हरबसपुर निवासी सत्या पत्नी कल्लू ने तहसील दिवस में शिकायत पत्र देते हुए बताया की वह अपने गांव से अपने पति के साथ अपने मायके सजेती थाना क्षेत्र के मऊनखत गांव जाने के लिए घाटमपुर के हमीरपुर रोड पर खड़ी ऑटो पर बैठी थी। वहीं कुछ देर बाद उसके बगल में बैठी एक महिला बैग को टटोलत हुए बैग में रखे उसके जेवर और दस हजार रुपए बैग से निकाल लिए तथा बैग की चेन बंद करके भागने लगी। पीड़ित ने महिला को बैग की चेन बंद करते देखा तो उसे पकड़ लिया। परंतु महिला ने सामान को एक दूसरे लड़के को पकड़ा दिया। जो की समान लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं पीड़ित महिला ने आरोपी महिला को पकड़ कर घाटमपुर थाने ले गई। जहां शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी। महिला सत्या ने शनिवार को घाटमपुर तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पत्र देते हुए पुलिस द्वारा मामला को दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश देने की गुहार तहसील दिवस में मौजूद अधिकारियों से लगाई है।