महिला के अचानक लापता हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज
भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत कपड़िया मोहाल पुखरायां कस्बा निवासी एक युवक ने शनिवार को अपनी 33 वर्षीय पत्नी के बीते गुरुवार को घर से कहीं अचानक लापता हो जाने के संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत कपड़िया मोहाल पुखरायां कस्बा निवासी एक युवक ने शनिवार को अपनी 33 वर्षीय पत्नी के बीते गुरुवार को घर से कहीं अचानक लापता हो जाने के संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज का महिला की तलाश शुरू की है।पुखरायां कस्बे के हरदुआ पुल कपड़िया मोहाल निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र वृंदावन ने शनिवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह पेशे से ट्रक चालक है तथा अपनी पत्नी रीता उम्र करीब 33 वर्ष तथा तीन बच्चों संग पुखरायां कस्बे में किराए का कमरा लेकर रह रहा है।पेशे से ट्रक चालक होने की वजह से वह अक्सर घर से बाहर रहता है।बीते गुरुवार की सुबह उसकी पत्नी रीता बच्चों को बगैर बताए घर से कहीं चली गई।
ये भी पढ़े- प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे अवश्य ही लगाना चाहिए
बच्चों ने फोन पर उसे सूचना दी कि मां काफी देर से घर नहीं आई है।काफी खोजबीन की परंतु उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.